रांची। सरकार ने कोल इंडिया चेयरमैन का अतिरिक्त प्रभार सुरेश कुमार को दे दिया है। वह कोयला मंत्रालय में अपर सचिव हैं। कमेटी ऑफ द कैबिनेट (एसीसी) की मंजूरी के बाद कोयला मंत्रालय ने 19 अप्रैल की शाम आदेश जारी कर दिया। श्री कुमार चेयरमैन की नियमित नियुक्ति होने या अगले आदेश तक इस पद पर बने रहेंगे। जानकारी हो कि अभी चेयरमैन के पद का प्रभार सीसीएल के सीएमडी गोपाल सिंह के पास था। कुछ दिनों पहले उन्हें तीन माह का सेवा विस्तार भी दिया गया था। उसकी अवधि खत्म होने में डेढ़ माह बचा था। इस बीच यह कदम उठाया गया।
No comments