Video Of Day

Latest Post

1,110 रूपए में सरकार बंट रही पंखा

 देवघर। वर्तमान में राज्य सरकार द्वारा सभी स्थानों पर एल0ई0डी0 बल्ब एवं एल0ई0डी0 पंखे के उपयोग को बढ़ावा देने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है, ताकि एल0ई0डी0  उपकरणों के प्रयोग से विद्युत  की खपत कम हो। वहीं ये उपकरण अधिक समय तक उच्च गुणवत्ता की रौशनी भी उपलब्ध कराते हैं।

इसके तहत् एल0ई0डी0 बल्ब एवं अन्य उपकरणों की सुगम बिक्री हेतु विद्युत सहायक अभियन्ता के कार्यालय में वितरण केन्द्र खोले गये हैं। साथ हीं 65 स्थानों पर पेट्रोल पम्पों के माध्यम से भी इसका वितरण करने का कार्य किया जा रहा है एवं 200 डाकघरों व 67 प्रज्ञा केन्द्रों में भी एल0ई0डी0 बल्ब के वितरण की व्यवस्था की गई है। इसके तहत् एक एल0ई0डी0 बल्ब का मूल्य 70 रूपया, एक एल0ई0डी0 टयूबलाईट का मूल्य 220 रूपया एवं एक ऊर्जा दक्ष पंखा का मूल्य 1,110 रूपया निर्धारित किया गय है।

इसके अलावे प्रचार वाहन भी सभी जिलों में भ्रमणशील हैं, ताकि एल0ई0डी0 बल्ब का क्रय एवं उसके प्रयोग हेतु अधिक से अधिक लोगों को जागरूक किया जा सके।  वहीं पंचायत स्वयंसेवक आंगनबाड़ी सेविकाओं आदि के माध्यम से भी इसका वितरण कराये जाने की बात भी कही गई है। साथ हीं कहा गया है कि सभी कार्यालयों एवं विद्यालयों में एल0ई0डी0 बल्ब तथा एल0ई0डी0 टयूबलाईट का उपयोग किया जाय।

No comments