Video Of Day

Latest Post

मंदिर में अखंड कीर्तन का हुआ आयोजन


रांची। राजधानी के कांके रोड के मिसिर गोंदा स्थित श्री महावीर मंडल मंदिर रविवार को 24 घंटें का अखंड कीर्तन और पारंपरिक भजन कीर्तन हुआ। इसमें विधि-विधान से राम भक्त हनुमान की महाआरती और विशेष पूजा अर्चना की गई इस अवसर पर सैकड़ों राम भक्तों ने पूजा अर्चना की। राम और हनुमान भक्तों के लिए विशेष भंडारा का आयोजन किया गया। मौके पर अध्यक्ष शम्मी गाड़ी, सुभाष उरांव, मुख्‍य पुजारी बबलू पाठक, आशुतोष द्विवेदी, सूरज उरांव, रूपे झा, गौतम, अमन, निहाल, सुमित, बदरी सहित अन्‍य उपस्थित थे।

No comments