बूढ़ी महिलाओं को बांटी साड़ी
लोहरदगा। नवयुवक संघ गोैलक्ष्मी जत्रां समिति एवं छठ पूजा समिति सिठीयो ने गुरुवार को करीब 40 बूूूूढ़ी महिलाओं को साड़ी बांटी। मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य राम लखन प्रसाद सह जिला अध्यक्ष आजसू पार्टी और वार्ड पार्षद सुमित्रा देवी थे। इसके अलावे छठ पूजा समिति के अध्यक्ष हरिनंदन साहू, गाैलक्ष्मी पूजा समिति के अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह उर्फ मुक्कू और दोनों पूजा समिति के पदाधिकारी देवेंद्र साहू, संदीप लोहार, देवगन रजक, रूपेश साहू, नारायण लोहार, सत्येंद्र सिंह, सीताराम साहू, नीरज भगत, सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे। सबों ने अपने क्षेत्र के गरीबों की मदद करने की शपथ ली।
No comments