Video Of Day

Latest Post

UAE: भारतीय नर्स ने अस्पताल की छत से कूदकर दी जान

अबु धाबी संयुक्त अरब अमीरात (UAE)  के अल अइन शहर के एक अस्पताल की छत से कूद कर  भारतीय नर्स ने आत्महत्या कर ली। गल्फ न्यूज ने  अस्पताल  सूत्रों के हवाले से  बताया कि केरल की रहने वाली नर्स की पहचान सुजा सिंह (44) के रूप में हुई है। उसने रविवार दोपहर अस्पताल की इमारत पर से छलांग लगाई। सुजा सिंह के दो बच्चे हैं, जो विदेश में पढ़ रहे हैं। आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

अस्पताल के एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि वह जनवरी से नर्सो की प्रमुख के रूप में कार्य कर रही थी। अधिकारी ने कहा, “पूरा अस्पताल ही सदमे में है।  सुजा सिंह का  किसी के साथ कोई विवाद नहीं था। वह अच्छी तरह से कार्य कर रही थीं।”

अखबार के मुताबिक, सुजा सिंह तलाकशुदा थी। अस्पताल ने उनके बच्चों से संपर्क किया है, लेकिन वे कथित रूप से शव को ले जाने के लिए तैयार नहीं हैं। अस्पताल ने कहा, “परिवार शव को भारत नहीं ले जाना चाहता और वे उनके अंतिम संस्कार को अमीरात में करने की योजना बना रहे हैं।”

No comments