Video Of Day

स्विट्जरलैंड में 104 साल के ऑस्ट्रेलियाई वैज्ञानिक ने की आत्महत्या

जेनेवाअपना जीवन खत्म करने के लिए स्विट्जरलैंड पहुंचे 104 साल के एक ऑस्ट्रेलियाई वैज्ञानिक ने एक फाउंडेशन की मदद से आज आत्महत्या के जरिए दुनिया को अलविदा कहा। उनकी मदद करने वाले फांउडेशन ने यह जानकारी दी। डेविड गुडॉल को अपने देश में आत्महत्या के लिए मदद मांगने से रोक दिया गया था। वह किसी असाध्य रोग से ग्रस्त नहीं थे लेकिन उनका कहना था कि उनकी जिंदगी में अब कुछ जीने लायक नहीं रहा है और वह मरना चाहते हैं।

No comments