Video Of Day

Latest Post

अनिल झा होंगे कोल इंडिया के चेयरमैन


अनिल कुमार झा
रांची। कोल इंडिया के नए चेयरमैन अनिल कुमार झा होंगे। द अप्‍वांटमेंट कमेटी ऑफ द कैबिनेट ने 18 मई को इस प्रस्‍ताव को मंजूरी दे दी है। वर्तमान में श्री झा महानदी कोलफील्‍डस लिमिटेड के सीएमडी हैं। एसीसी के इंर्फोमेशन नोट के अनुसार श्री झा 31 जनवरी 2020 तक या अगले आदेश तक इस पद पर बने रहेंगे। कोयला मंत्रालय को भी इस संबंध में सूचना दी गई है। आदेश जारी होने के बाद वह पदभार ग्रहण करेंगे।

श्री झा एक नवंबर 2015 से कोल इंडिया की सहायक कंपनी एमसीएल के सीएमडी हैं। उन्‍होंने धनबाद स्थित आईएसएम से एमटेक किया है। बीते 32 साल से वे कोयला उद्योग में कार्यरत हैं। उन्‍होंने अपने कैरियर की शुरुआत सीसीएल से की थी। उन्‍होंने अंडरग्राउंड और ओपेन कास्‍ट माइंस के तीन सप्‍ताह की ट्रेनिंग भी आस्‍ट्रेलिया में की है।


फरवरी में हुआ था इंटरव्‍यू
कोल इंडिया के चेयरमैन के लिए कोयला मंत्रालय की सर्च कमेटी ने 16 फरवरी 2018 को इंटरव्‍यू हुआ था। इसमें श्री झा सहित सीसीएल के सीएमडी गोपाल सिंह, डब्‍ल्‍यूसीएल के सीएमडी आरआर मिश्र, सीएमपीडीआई के सीएमडी शेखर सरन सहित नौ अधिकारियों ने हिस्‍सा लिया था। इससे पहले लोक उद्यम चयन बोर्ड ने इस पद के लिए इंटरव्‍यू लिया था। उसमें शामिल सभी आवेदकों को अनुपयुक्‍त करार दे दिया था। इसके बाद मंत्रालय ने अपने स्‍तर पर चेयरमैन को चयन की प्रक्रिया शुरू की थी।

अभी सुरेश कुमार प्रभार में
वर्तमान में कोयला मंत्रालय के अपर सचिव सुरेश कुमार कोल इंडिया चेयरमैन के प्रभार में हैं। इससे पहले सीसीएल के सीएमडी गोपाल सिंह को इस पद का प्रभार सौंपा गया था। तत्‍कालीन चेयरमैन एस भट्टाचार्य के रिटायर होने के बाद उन्‍हें इसका प्रभार सौंपा गया था। श्री सिंह को मंत्रालय ने 22 अप्रैल को पद से हटा दिया था। उनकी जगह पर सुरेश कुमार को इस पद का प्रभार दिया था।

No comments