Video Of Day

दवाई दोस्‍त की शाखा खुली


रांची। राजधानी के ओवरब्रिज के पास दवाई दोस्‍त की शाखा खुली। इसका उदघाटन शुक्रवार को स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के निदेशक प्रमुख डॉ सुमंत मिश्र ने किया। इस अवसर पर कई लोग मौजूद थे। यह परियोजना प्रेमसंस और बैरोलिया ट्रस्‍ट के संयुक्‍त तत्‍वावधान में चल रहा है। रांची शहर में इसकी विभिन्‍न इलाकों में 20 शाखाएं हैं। 

यहां जानी मानी कंपनियों की जेनरिक दवाएं 85 फीसदी तक कम कीमत पर उपलब्‍ध है। इन शाखाओं से करीब 60 हजार से अधिक मरीजों को हर महीने दवा दी जाती है। उनकी डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक की बचत हो रही है। कुछ शाखाओं में इंसुलिन भी आधी कीमत पर उपलब्‍ध है।

No comments