शौचालय के उपयोग पर किया जागरूक
गिरिडीह। गुणवत्तायुक्त शौचालय निर्माण और निर्मित शौचालय का
सदुपयोग सुनिश्चिता करने को लेकर आम जनता को जागरूक किया गया। शुक्रवार को जमुआ
प्रखंड के ग्राम पंचायत पोबी के मध्य विद्यालय पोबी, उच्च मध्य विद्यालय बरवाडीह, प्राथमिक विद्यालय शानडीह, उच्च प्राथमिक विद्यालय सिंगारडीह, तेजपुर, कुरुमियाडीह, चम्पादाह विद्यालयों में शिक्षक, विद्यार्थियों को जागरूक किया गया।
शनिवार को जागरूकता रैली निकाली जायेगी। इसमें सभी की सहभागिता होगी। उक्त अवसर पर
मुखिया नकुल कुमार पासवान, प्रज्ञा
केंद्र संचालक योगेश कुमार पांडेय, प्रखंड स्वच्छता प्रेरक सचिन सौरभ, स्वच्छता ग्राही गुड़िया देवी, जल सहिया स्मिता सिन्हा, प्रधानाचार्य सत्येंद्र चौधरी सहित अन्य
मौजूद थे।
No comments