Video Of Day

Latest Post

समर कैंप में बच्चों ने की जमकर मस्ती


रांची। राजधानी के पंडरा स्थित राजकीयकृत मध्य विद्यालय में चल रहे साप्‍ताहिक समर कैंप का समापन 26 मई को हो गया। यह 21 मई से चल रहा था। सरकारी विद्यालय प्रबंधन के इस प्रथम प्रयास में प्रतिदिन लगभग 50 छात्र-छात्राएं भाग ले रहे थे। शिक्षकों की ओर से खेलकूद सामग्री सहित बिस्कुट, पानी आदि भी उपलब कराये गए। कैंप में क्रिकेट, बैडमिंटन, कैरमबोर्ड, लूडो, फ्लाइंग डिस्क थ्रो, स्किप्पिंग रोप, फैशन कैट वॉक, गाना गीत, लघु नाटिका, नृत्य, अंत्याक्षरी, पहेलियां आदि का आयोजन हुआ। कैंप के समापन पर प्रिंसिपल अशोक सिंह ने बच्चों के सर्वांगीण विकास में सभी विद्याओं के संयुक्त समावेशीकरण के लिए बच्चों एवं अभिभावकों को अभिप्रेरित किया। बाल संसद के प्रधानमंत्री खुशरूबा, अध्यक्ष नीतू, कला संस्कृति मंत्री शुभांगी कुमारी, विकाश मंत्री अभिषेक सहित सभी बच्चों और शिक्षकों का समर कैंप के आयोजन में सहयोग रहा है।

No comments