अवैध खनन पर तेवर कड़े किये उपायुक्त ने
- दैनिक झारखंड की खबर का असर
डीसी ने कहा कि लीज एरिया से ज्यादा
क्षेत्र में किसी भी प्रकार का खनन करना अवैध है। इस मामले में यदि किसी सरकारी
पदाधिकारी या कर्मचारी की संलिप्तता भी पाई जाती है तो उसके खिलाफ भी कड़ी
कार्रवाई की जाएगी। बालू के अवैध उठाव पर भी डीसी ने सख्ती दिखायी। उन्होंने
कहा कि जब तक बालू का लीज निर्धारण नहीं होता है, तब
तक बालू का उठाव नहीं होना चाहिए। शिकायतें मिल रही है कि बॉक्साइट माइंस में
जंगली औऱ वन क्षेत्र से बॉक्साइट का खनन किया जा रहा है। इन मामलों पर संज्ञान
लेते हुए तत्काल जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। पत्थर के अवैध खनन को
लेकर भी डीसी ने निर्देश दिया।
No comments