Video Of Day

वैष्णेवी सोनी की आवाज पर झूमे श्रोता


लोहरदगा। शंख महोत्‍सव में वैष्णवी कुमारी सोनी ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा। वहां मौजूद श्रोताओं का मन मोह लिया। लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। लोहरदगा जिले के 35वें स्थापना दिवस पर बलदेव साहु महाविद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसमें विभिन्‍न कलाकारों के साथ वैष्‍णवी ने भी अपनी प्रस्‍तुति दी। इस दौरान उसका सम्‍मान भी किया गया। वैष्णवी को न्यायिक दंडाधिकारी राजकुमार मिश्रा द्वारा शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया।
बाहर से आये सभी कलाकारों को वस्त्रदान दे कर सम्मानित किया गया। स्थानीय कलाकार प्रियांशु कुमार ने अपने शास्त्रीय संगीत से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। मौके पर चुमकी राय के साथ उपायुक्त विनोद कुमार, पुलिस अधीक्षक राजकुमार लकड़ा, कांग्रेस के आलोक साहू आदि उपस्थित थे। जानकारी हो कि वैष्‍णवी डांस इंडिया डांस के स्टूडियो और टीवी राउंड तक जा चुकी है। अभी और तैयारी चल रही है। चैनल स्टार भारत और सोनी के कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए अप्रैल में उसे कॉल आ चुका है।

No comments