Video Of Day

समीक्षा में सुनी समस्‍याएं, निराकरण के दिए निर्देश


कोडरमा। डोमचांच प्रखंड मुख्यालय में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक प्रखंड प्रमुख सत्यनारायण यादव की अध्यक्षता में हुई। इसका संचालन प्रखंड विकास पदाधिकारी नारायण राम ने किया। इसमें हो रहे कार्यों की क्रमवार समीक्षा और उत्पन्न समस्याओं की जानकारी ली गई। पीएचडी के कनीय अभियंता अनिल कुमार सिंह ने बताया कि प्रखंड के सभी खराब पड़े चापाकलों को दो गैंग के माध्यम से ठीक किया जा रहा है। जरूरत के मुताबिक गैंग को चापाकल मरम्मत के लिए भेजा जाता है। जनप्रतिनिधियों ने मसमोहना, नावाडीह, बेहराडीह, मधुबन पंचायत में खराब पड़े दर्जनो चापाकलों को अति शीघ्र ठीक कराने की मांग की।

प्रखंड प्रमुख सत्यनारायण यादव ने कहा कि सभी पंचायत समिति सदस्य अपने-अपने पंचायतों में एक रोड मिटटी मोरम का मनरेगा से अपने स्तर से बनवा सकते हैं। ऐसा मनरेगा में प्रावधान है। इसके लिए सभी पंचायत समिति सदस्य जल्‍द रोड को लेकर विस्तृत आवेदन दे। वन विभाग के डोमचांच प्रक्षेत्र रेंजर कमल किशोर ओझा ने बताया कि जन वन योजना के तहत रैयती जमीन के मालिक अपनी जमीन पर पेड़ लगवा सकते हैं। इसके लिए 75 फीसदी अनुदान लाभुको को मिलेगा। लाभुक उस पेड़ के मालिक स्वयं होंगे। इसके लिए लाभुक वन विभाग को आवेदन दें। कोई भी व्यक्ति वन विभाग की नर्सरी से सरकारी दर पौधा ले सकते हैं।

भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अंजली कुमारी ने कहा कि जानवरों का सभी प्रकार का टीका और इलाज जेरूआडीह केंद्र में किया जा रहा है। पशुपालक यहां पशुओं का ईलाज करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि जेरूआडीह केंद्र में बिजली नहीं होने से दवा आदि रखने में परेशानी हो रही है। उन्होंने शीघ्र केंद्र में बिजली उपलब्ध कराने की मांग की। आरईओ विभाग से जितेंद्र कुमार ने कहा कि डोमचांच प्रखंड में चार आरईओ रोड बनाने का काम चालू है। दो अन्य रोड की स्वीकृति हो गई है। इसका काम भी शीघ्र शुरू होगा। विशेष प्रमंडल के कनीय अभियंता सतीश कुमार ने बताया कि डोमचांच प्रखंड मुख्यालय में बन रहे बीडीओ, सीओ और प्रखंड कर्मियों के आवास का काम अंतिम चरण में है। एक माह में इसे हैंडओवर कर दिया जाएगा। प्रखंड कैंपस की अधूरी बाउंड्री एक सप्ताह में बनाने का आश्वासन दिया।

शिक्षा विभाग के बीपीओ संतोष रजक ने बताया कि डोमचांच प्रखंड से 121 सरकारी स्कूलों में 11 स्कूलों का मर्ज विभिन्न विद्यालयों में हो गया। सभी जगहों पर स्कूल शिफ्ट हो गया है। डोमचांच प्रखंड में अभी वर्तमान में कुल 110 स्कूल संचालित हो रहे हैं। बगरीडीह मिडिल स्कूल में दो वर्ष से विद्यालय प्रबंधन समिति का गठन नहीं सका है। इससे उक्त स्कूल में बच्चे को एमडीएम से लेकर अन्य काम प्रभावित हो रहा हैं। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि स्कूल में शीघ्र एसएमसी का गठन कर लिया जाएगा। विद्युत विभाग के जेई सतीश कुमार को प्रखंड विकास पदाधिकारी ने शीघ्र मधुबन और नावाडीह पंचायत सचिवालय में विद्युत कनेक्शन देने की निर्देश दिया। डोमचांच क्षेत्र में 18 से लेकर 20 घंटे तक निर्बाध बिजली देने को कहा गया।

स्वास्थ्य विभाग से डॉ अलंकृता मंडल ने रेफरल अस्पताल डोमचांच को जर्जर होने के कारण प्रतिदिन हो रही परेशानी की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रेफरल अस्पताल में कुपोषित बच्चों को रखने के लिए बनाए गए एमटीसी में सीडीपीओ और सहिया का सहयोग नहीं मिल पा रहा है। इससे एक भी बच्चे कुपोषण का इलाज कराने एमटीसी में नहीं आ रहे हैं। उन्होंने वरीय पदाधिकारियों से सीडीपीओ और सहियाओं को विशेष निर्देश देने को कहा जिससे सहिया अपने क्षेत्रों से कुपोषित बच्चे का इलाज रेफरल अस्पताल से कराएं। बैठक में प्रखंड प्रमुख सत्यनारायण यादव एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी नारायण राम ने अतिशीघ्र सभी प्रकार की समस्याओं का समाधान करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया।

मौके पर डोमचांच अंचलाधिकारी नाजिया अफरोज, पंचायती राज पदाधिकारी सहदेव यादव, उप प्रमुख संगीता देवी, डोमचांच क्षेत्र प्रभारी वनपाल रौशन कुमार, सुपरवाइजर पूनम देवी, बीपीओ मुकुंद श्रीवास्तव, पंचायत समिति सदस्य रुक्मणी देवी, मनोज कुमार दास, मुखिया नावाडीह कुमुद देवी मुखिया, मधुबन हरिशंकर प्रसाद, मुखिया बेहराडीह राजेंद्र मेहता सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

No comments