मारवाड़ी युवा मंच ने बच्चों को दिया नाश्ता
रांची। मारवाड़ी युवा मंच महिला समर्पण शाखा ने
शनिवार को ओरमांझी स्थित सिकिदिरी बाल्मीकि आश्रम के 50 बच्चों के बीच नाश्ते का
वितरण किया। उन्हें हेल्थ ड्रिंक, बिस्किट, चॉकलेट, ग्लूकोज के साथ टूथपेस्ट, शैंपू और साबुन शाखा
अध्यक्ष किरण खेतान ने दिया। सचिव मीना टाईवाला, कार्यक्रम संयोजिका
डिंपल अग्रवाल, शाखा कोषाध्यक्ष सरिता बर्थवाल ने कहा कि बच्चों
के बीच ऐसा कार्यक्रम करना बहुत ही सुखद एहसास है। आने वाले दिनों में भी संस्था इस तरह का कार्यक्रम करेगा।


No comments