गर्मी छुट्टी से पहले विद्यालय में स्वच्छता और योगा सभा
रांची।
राजधानी के पंडरा स्थित राजकीयकृत मध्य विद्यालय में 19 मई को तीन कार्यक्रम आयोजित
किए गए। प्रातःकालीन प्रार्थना सभा के बाद विद्यालय परिसर में योग और प्राणायाम हुआ।
इसमें लगभग 800 छात्र छात्राएं, प्रबंधन और सरस्वती
वाहिनी संचालन समिति के सदस्यों के अतिरिक्त शिक्षक-शिक्षिकायें एवं कुछ अभिभावक
भी सम्मिलित हुए। पंडरा पंचायत के मुखिया सुनील तिर्की और प्रतिनिधि अरुण तिवारी
ने भी पूरे बच्चों संग योगाभ्यास एवं प्राणायाम किया।
योगा
के बाद परिसर में स्वच्छता सभा हुई। इसमें मुखिया ने पंडरा परिक्षेत्र में
स्वच्छता के लिए किये जा रहे सरकारी प्रयासों और जनसमुदाय की प्रतिभागिता एवं उनमें
स्कूली बच्चों की भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला। उप प्रधानमंत्री रंगोली
गुप्ता ने स्वछता पर कविताएं प्रस्तुत की। प्रिंसिपल अशोक प्रसाद सिंह ने उपस्थित विद्यार्थी
और जन प्रतिनिधियों को स्वच्छता संकल्प और शपथ दिलायी।
अप्रैल
और मई महीने में विद्यालय में 39 पठन पाठन के दिवसों में शत प्रतिशत उपस्थिति वाले
75 बच्चों का हौसला बढ़ाया गया। सभी विधाओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विनीता
कुमारी वर्ग 8 ए और दुर्गेश प्रजापति वर्ग 5 ए को अप्रैल एवं मई महीने के
सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी के रूप में प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। उपस्थित
छात्र-छात्रओं को दो दो सेट स्कूली गणवेश, पोशाक का भी मुखिया ने वितरण किया। प्रधानाध्यापक अशोक सिंह ने धन्यवाद
किया।
गर्मी
की छुट्टी घोषित
गर्मी
की छुट्टी के कारण स्कूल 20 मई से 12 जून तक बंद रहेगा। स्कूल में 22 मई से 27
मई तक समर कैंप होगा। इसमें अभिभावकों की सहमति से स्कूली बच्चे भाग ले सकते है। एनआईओएस
स्टडी सेंटर होने के कारण 22 से 27 मई तक और 3 से 8 जून तक विद्यालय में कार्यशालाएं
होंगीं। गर्मी की छुट्टी के बाद 13 जून सोमवार को प्रातःकालीन विद्यालय में पढ़ाई शुरू
होगी।
No comments