Video Of Day

Latest Post

बैंक ऑफ बड़ौदा के पटना अंचल के नये महाप्रबंधक


रांची। राजेन्द्र कुमार ने 25 मई को बैंक ऑफ बड़ौदा पटना अंचल के नये महाप्रबंधक और अंचल प्रमुख के रूप में पदभार संभाला। पटना अंचल के अंतर्गत तीन राज्य बिहार, झारखंड और उड़ीसा है। श्री कुमार इसके पहले मध्य प्रदेश और छतीसगढ के महाप्रबंधक एवं अंचल प्रमुख थे। श्री कुमार ने 35 वर्ष के बैंकिग कैरियर में विभिन्‍न पदों शाखा प्रमुख, क्षेत्रीय प्रमुख, प्रबंध निदेशक बॉब फाईनानिशियल लिमिटेड और विदेश में लंदन मुख्य शाखा प्रमुख के रूप में जिम्मेदारी निभाई है। बैंक के माध्‍यम से बिहार, झारखंड और उड़ीसा राज्य क अर्थव्यवस्था के विकास योगदान सुनिश्चित करने का उनका प्रयास होगा।

No comments