Video Of Day

Latest Post

कोयला अफसरों को जून में मिलेगा पीआरपी


रांची। कोयला अफसरों के लिए एक और अच्‍छी खबर। उन्‍हें वर्ष 2016-17 के प्रदर्शन आधारित पे (पीआरपी) का भुगतान जून महीने में कर दिया जाएगा। कोल इंडिया बोर्ड ने इसकी मंजूरी दे दी है। बोर्ड की बैठक मंगलवार को दिल्‍ली में हुई थी। जानकारी के मुताबिक बैठक में बोर्ड द्वारा एमओयू 2016-17 को भी मंजूरी दी गई है। वर्ष 2016-17 के लिए पीआरपी जून महीने के वेतन में भुगतान किया जाएगा। बतातें चले कि अफसरों को यह व्‍यक्तिगत प्रदर्शन, सीआर और कंपनी के प्रदर्शन के आधार पर मिलता है। पद, कंपनी और ग्रेड के हिसाब से राशि अलग-अलग होती है। इससे कोल इंडिया में काम करने वाले 20 हजार से अधिक अफसरों को लाभ होगा। बोर्ड ने आज ही अफसरों को नए वेतन पुनरीक्षण के प्रस्‍ताव को भी मंजूरी दी है।

No comments