Video Of Day

Latest Post

अध्‍यक्ष ने कपड़े दान दिए


रांची। जूनियर चैंबर रांची उड़ान की अध्यक्ष दीप्ति बजाज ने कपड़े दान दिए। वह शनिवार को कांके रोड के रॉक गार्डन के नजदीक स्थित नेकी की दीवार में गरीब में पांच थैले बिना पहने हुए कपड़े एवं कुछ पुराने कपड़ो का दान किया। ये कपड़े असहाय और जरूरतमंदों के लिए के लिए है। उनके मुताबिक नेकी की दीवार सोच ही बड़ी है। आते जाते लोगों को इसपर अवश्‍य ध्‍यान देना चाहिए। आपके दिये कपड़े किसी जरूरतमंद की सहायता कर सकते हैं।

No comments