Video Of Day

Latest Post

इस दिन रेल यात्रियों को मिलेगा सिर्फ शाकाहारी खाना


रांची। यह खबर रेल में लगातार यात्रा करने वाले और उसका खाना खाने वाले लोगों के लिए है। ट्रेन में मांसाहारी खाना का ऑर्डर देने वालों के लिए इसे जानना जरूरी है। उन्‍हें दो अक्‍तूबर को शाकाहारी खाना ही मिलेगा। इसका निर्णय रेलवे बोर्ड ने किया है। केंद्र सरकार ने गांधी जयंती के दिन दो अक्‍तूबर को देश भर के रेलवे स्‍टेशन और ट्रेन में मांसाहारी खाना नहीं परोसने का प्रस्‍ताव रेलवे को दिया था। रेलवे बोर्ड ने इस प्रस्‍ताव पर अपनी सहमति दे दी। इस वर्ष गांधी जयंती के दिन को इसे अमल में लाया जाएगा।

यह भी लिया निर्णय
रेलवे बोर्ड ने एक अन्‍य निर्णय लिया है। इसके तहत कर्मियों को रेल नीर की सप्‍लाई पर तत्‍काल प्रभाव से रोक लगा दिया है। सभी कर्मचारियों को आरओ पानी का उपयोग करने या अपने पीने का पानी लाने का निर्देश दिया गया है। खर्च को कम करनेके उद्देश्‍य से पूर्ण बोर्ड द्वारा यह निर्णय लिया गया है।

No comments