Video Of Day

Latest Post

महोत्‍सव के पोस्‍टर का विमोचन


रांची। राजधानी के हरमू रोड के शिवगंज स्थित सत्‍संग भवन में श्री प्राणनाथ प्राकट्य चतु‍र्थ शताब्‍दी महोत्‍सव के पोस्‍टर का विमोचन शुक्रवार को हुआ। इस अवसर पर संस्‍था के अध्‍यक्ष डुंगरमल अग्रवाल, उपाध्‍यक्ष राजू अग्रवाल, सचिव मनोज चौधरी, कोषाध्‍यक्ष नवल अग्रवाल, सह कोषाध्‍यक्ष चिरंजीलाल खंडेलवाल, सदस्‍य प्रभाष गोयल, शिव भगवान अग्रवाल, सुरेश भगत सहित अन्‍य मौजूद थे। जागनी महोत्‍सव को सफल बनाने में संस्‍था के कार्यकर्ता लगे हुए हैं। हर दिन संस्‍था के सदस्‍यों की बैठक हो रही है। जागनी रथ 29 मई को रांची पहुंचेगा।

No comments