Video Of Day

Latest Post

स्‍कूल मर्ज करने के खिलाफ किया रोड जाम


गुमला। जिले के राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालय कोटॉम के बच्चों और ग्रामीणों ने गुरुवार को खरका मुख्य पथ को जाम कर दिया। वे विद्यालय को मर्ज करने का विरोध कर रहे थे। उन्‍होंने सड़क पर पेड़ों के टहनियों को काटकर रख दिया था। उसके पास खुद खड़े हो गए थे। इससे सड़क पर काफी देर के लिए वाहनों की कतार लग गई। बच्‍चों ने हाथों में नारे लिखे पोस्‍टर ले रखा था। इसमें स्‍कूलों को मर्ज नहीं करने की मांग की गई थी।

No comments