Video Of Day

भिक्षाटन के लिए निकले साईं भक्त


रांची। ॐ श्री साईं सेवा मंडल रांची के तत्वावधान में 20 मई को हरमू मैदान में श्री साईं महोत्सव होने वाला है। महोत्सव के पूर्व साईं के भक्तों ने श्रद्धालुओं के पास जाकर भिक्षाटन किया। इस क्रम में शुक्रवार को रातू रोड स्थित श्री साईं बाबा के मंदिर से भक्त एक चादर लेकर नगर में भिक्षाटन के लिए निकले। लगातार तीन वर्षों से संस्था द्वारा भिक्षाटन का यह काम हो रहा है। लोग अपनी श्रद्धा अनुसार बाबा को चादर में भेंट चढ़ाते हैं। सदस्‍य उस भेट को बाबा को समर्पित कर देते हैं। 

भिक्षाटन के कार्यक्रम में अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, सचिव मनोज कुमार, संयोजक मुकेश काबरा, राम किशोर कुँवर, विकास कुमार, मीडिया प्रभारी प्रमोद सारस्वत, देवशरण सिन्हा, नीरज मुंजाल, दिलीप अग्रवाल, मनोरंजन शर्मा, कार्तिक कर्मकार, दुर्गेश अग्रवाल, आलोक अग्रवाल, मुन्ना वर्णवाल, सोनू वर्णवाल, रोहित अग्रवाल, विशाल अग्रवाल, युगल किशोर गुप्ता, अजय अग्रवाल सहित अन्‍य शामिल थे।

No comments