CBSE की 10वीं की रिजल्ट घोषित, 4 छात्रों को 500 में 499
नई दिल्ली। CBSE मंगलवार को 10वीं क्लास का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस बात की
जानकारी मानव संसाधन विकास मंत्रालय के सचिव अनिल स्वरुप ने ट्वीट कर दी।
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर
जाकर चेक कर सकते हैं। इस साल गुड़गांव के
प्रखर मित्तल समेत चार छात्रों ने टॉप किया है। सभी को 500 में से 499 नंबर
मिले हैं। बता दें कि 12वीं का रिजल्ट बोर्ड 26 मई को जारी कर चुका है।
रिजल्ट लिंक और बाकी जानकारी www.bhaskareducation.com पर भी उपलब्ध है।
लगातार तीसरे साल गिरा पासिंग परसेंटेज
इस साल ओवरऑल पासिंग परसेंटेज 86.70% रहा, जो पिछले साल से 4.25% कम है। ये लगातार तीसरा साल है, जब 10वीं क्लास का पासिंग परसेंटेज गिरा है। 2017 में पासिंग परसेंटेज जहां 90.95% रहा था, वहीं 2016 में 96.21% स्टूडेंट्स पास हुए थे। जबकि 2015 में 98.64% स्टूडेंट्स पास हुए थे।
ये हैं टॉपर
प्रखर मित्तल (गुड़गांव ) : 499/500
रिमझिम अग्रवाल (बिजनौर) : 499/500
नंदिनी गर्ग (शामली) : 499/500
श्रीलक्ष्मी : 499/500
ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
इस साल 10वीं बोर्ड के एग्जाम 5 मार्च से शुरू हुए थे, जो 4 अप्रैल तक चले थे। इस साल 16,38,428 स्टूडेंट्स बोर्ड एग्जाम में शामिल हुए थे।
लगातार तीसरे साल गिरा पासिंग परसेंटेज
इस साल ओवरऑल पासिंग परसेंटेज 86.70% रहा, जो पिछले साल से 4.25% कम है। ये लगातार तीसरा साल है, जब 10वीं क्लास का पासिंग परसेंटेज गिरा है। 2017 में पासिंग परसेंटेज जहां 90.95% रहा था, वहीं 2016 में 96.21% स्टूडेंट्स पास हुए थे। जबकि 2015 में 98.64% स्टूडेंट्स पास हुए थे।
ये हैं टॉपर
प्रखर मित्तल (गुड़गांव ) : 499/500
रिमझिम अग्रवाल (बिजनौर) : 499/500
नंदिनी गर्ग (शामली) : 499/500
श्रीलक्ष्मी : 499/500
ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
- सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in या cbseresults.nic.in पर जाएं।
- यहां पर 10वीं बोर्ड रिजल्ट की लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद एडमिट कार्ड पर दिए गए रोल नंबर, स्कूल नंबर और सेंटर नंबर डालकर सबमिट करें।
- सबमिट करते ही रिजल्ट ओपन हो जाएगा। स्टूडेंट्स फ्यूचर रेफरेंस के लिए प्रिंट आउट भी ले सकते हैं।
इस साल 10वीं बोर्ड के एग्जाम 5 मार्च से शुरू हुए थे, जो 4 अप्रैल तक चले थे। इस साल 16,38,428 स्टूडेंट्स बोर्ड एग्जाम में शामिल हुए थे।
No comments