मारवाड़ी मंच ने समर कैंप आयोजित किया
रांची। मारवाड़ी युवा मंच समर्पण शाखा ने लड्डू गोपाल समर कैंप का आयोजन 30 मई को अग्रसेन भवन में किया। इसमें शामिल बच्चों ने तरह तरह के गेम्स साथ में गीतों की धुन पर नृत्य किया गया। मीठे रस से भरो री राधा रानी लागे, कान्हा तेरा सिंगार बड़ा प्यारा लगता है , जैसे गीतों पर मस्ती की। सेल्फी जोन में बच्चों के साथ सभी ने तस्वीर ली। कार्यक्रम को सफल बनाने में समर्पण शाखा की सभी सदस्य लगी हुई थी। संयोजिका अन्नु पोद्दार, नीलम, चंदा, सीमा, अध्यक्ष किरण, सचिव मीना की अहम भूमिका रही
No comments