बीडीओ को पांकी विधायक ने दी धमकी कहा-मार कर यहीं जमीन में गाड़ देंगे
मेदिनीनगर। लेस्लीगंज के बीडीओ सत्यम कुमार ने पांकी के कांग्रेस
विधायक बिट्टू सिंह पर गाली गलौज करने और जान से मारने की धमकी देने का
आरोप लगाया है। उन्होंने झारखंड प्रशासनिक सेवा की पलामू इकाई को
शिकायत की। झासा की आपात बैठक हुई, जिसमें बीडीओ पर केस दर्ज का फैसला लिया
गया। इधर, पलामू डीसी अमित कुमार ने जांच का जिम्मा डीडीसी बिंदु माधव को
सौंप दिया है।
विधायक बोले-बीडीओ ने मेरे सामने गाली दी
विधायक ने कहा कि बीडीओ ने मेरे सामने अरविंद तिवारी को गाली दी। जब उन्हें समझाने की कोशिश की तो बीडीओ ने शांत रहने को कहा और राज्यव्यापी हड़ताल कराने की धमकी दी। मैंने बीडीओ से पूछा कि आप काम करने आए हैं या लड़ने। यहां चेक स्लिप इश्यू करने पर नाजायज ढंग से पांच हजार रुपए मांगे जा रहे हैं। जब कोई शिकायत करता है तो आप उस पर केस करने लगते हैं।
बीडीओ ने कहा
बुधवार को अरविंद तिवारी नामक व्यक्ति ने ऑफिस आकर सरकारी काम में बाधा डाली। कागजात फाड़ दिया। उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने पर विधायक नाराज थे। बुधवार शाम विधायक ऑफिस आए। गाली गलौज करते हुए चैंबर में घुसे। मुझे कुर्सी से उठा कर खुद बैठ गए। कहा-मेरे आदमी पर केस करते हो, मारकर जमीन में गाड़ देंगे। पहचानते नहीं हमें।
विधायक बोले-बीडीओ ने मेरे सामने गाली दी
विधायक ने कहा कि बीडीओ ने मेरे सामने अरविंद तिवारी को गाली दी। जब उन्हें समझाने की कोशिश की तो बीडीओ ने शांत रहने को कहा और राज्यव्यापी हड़ताल कराने की धमकी दी। मैंने बीडीओ से पूछा कि आप काम करने आए हैं या लड़ने। यहां चेक स्लिप इश्यू करने पर नाजायज ढंग से पांच हजार रुपए मांगे जा रहे हैं। जब कोई शिकायत करता है तो आप उस पर केस करने लगते हैं।
बीडीओ ने कहा
बुधवार को अरविंद तिवारी नामक व्यक्ति ने ऑफिस आकर सरकारी काम में बाधा डाली। कागजात फाड़ दिया। उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने पर विधायक नाराज थे। बुधवार शाम विधायक ऑफिस आए। गाली गलौज करते हुए चैंबर में घुसे। मुझे कुर्सी से उठा कर खुद बैठ गए। कहा-मेरे आदमी पर केस करते हो, मारकर जमीन में गाड़ देंगे। पहचानते नहीं हमें।
No comments