Video Of Day

Latest Post

डियरनेस रिलीफ मिलने में देरी पर पेंशनर्स चिंतित


रांची। पोस्टल पेंशनर्स एसोसिएशन की बैठक शनिवार को रांची जीपीओ में केडी रॉय व्यथित की अध्यक्षता में हुई। इसमें पेंशनर्स की समस्याओं पर चर्चा हुई। डाक लेखा निदेशक कार्यालय द्वारा पेंशन रिवीजन मामले हो रही देरी पर चिंता व्यक्त की गई। रांची जीपीओ द्वारा डियरनेस रिलीफ (अंतरिम मंहगाई) के भुगतान में दो माह से अधिक की देरी किए जाने पर चिंता व्यक्त की गई। निर्णय लिया गया कि उच्च अधिकारियों तक इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई जाएगी।

तामिलनाडु के सलेम में 21 और 22 अगस्त को आयोजित सेंट्रल वर्किंग कमेटी की मीटिंग में झारखंड से पांच पेंशनर्स प्रतिनिधि भाग लेंगे। सदस्यता अभियान चलाने का भी निर्णय लिया गया। द्विमासिक पत्रिका निकालने का हुआ। बैठक को एमजेड खान, राज्य सचिव, जयनारायण प्रसाद, एमपी चटर्जी, दिनेश्वर शर्मा, एसके ठाकुर, जेठू बड़ाइक आदि ने संबोधित किया। मौके पर जेपी सिन्हा, त्रिलोकी साहू, राजेन्द्र महतो, महाबीर ठाकुर, रफी अहमद, सुखरा उरांव, अनिल कच्छप आदि मौजूद थे।

No comments