मारवाड़ी मंच ने कैंसर जागरूक अभियान चलाया
रांची। मारवाड़ी युवा मंच समर्पण शाखा ने हाईटेक एकेडमी के सहयोग से गुरुवार को कांके रोड के हातमा बस्ती में कैंंसर जागरूकता अभियान चलाया। संस्था की अध्यक्ष किरण खेतान ने कहा कि कैंसर से बचाव के लिए स्वच्छता बहुत जरुरी है।
सचिव मीना टाईवाला ने कहा कि लोगों को समय-समय पर चिकित्सक से शरीर का चेकअप कराना चाहिए। तभी कोई भी बीमारी होने से पहले पता चल सकेगा। मौके पर चंदा अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, सरिता बथवाल, रेशमी, अन्नू पोद्दार के साथ कई सदस्य मौजूद थी।
सचिव मीना टाईवाला ने कहा कि लोगों को समय-समय पर चिकित्सक से शरीर का चेकअप कराना चाहिए। तभी कोई भी बीमारी होने से पहले पता चल सकेगा। मौके पर चंदा अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, सरिता बथवाल, रेशमी, अन्नू पोद्दार के साथ कई सदस्य मौजूद थी।
No comments