सड़क पर बना तीन गार्डवाल ढहा
लोहरदगा। लोहरदगा पेशरार सड़क पर बनाये गए तीन गार्डवाल ढह गए। स्थानीय लोगों ने कहा कि आरसीसी के बजाय घटिया अन्साइज पत्थर का गार्डवाल में उपयोग किया जा रहा है। गुणवत्तापूर्ण काम नहींं होने के कारण पुल पुलिया और गार्डवाल गिरने लगा है। हालात के मद्देनजर बड़ी घटना से इनकार नहींं किया जा सकता है।
लोगों ने बताया कि एक्शन प्लान के तहत पेशरार के केकरांग में एक और सड़क निर्माण का काम अब पूरा होने वाला है। वहीं बरसात आने के पहले ही गार्डवाल के गिरने से सड़क में किये गये घटिया निर्माण की पोल खुलने लगी है। मजदूर और राहगीरों ने कहा बनते ही गिरने लगा है। आगे क्या भरोसा। सड़क शिवालिया कंस्ट्रक्शन द्वारा बनाई जा रही है।
लोगों ने बताया कि एक्शन प्लान के तहत पेशरार के केकरांग में एक और सड़क निर्माण का काम अब पूरा होने वाला है। वहीं बरसात आने के पहले ही गार्डवाल के गिरने से सड़क में किये गये घटिया निर्माण की पोल खुलने लगी है। मजदूर और राहगीरों ने कहा बनते ही गिरने लगा है। आगे क्या भरोसा। सड़क शिवालिया कंस्ट्रक्शन द्वारा बनाई जा रही है।
No comments