क्रिकेटरों के बीच किया पौधे का वितरण
रांची। पर्यावरण दिवस पर सोमवार को शारदा फाउंडेशन ने मोरहाबादी स्थित साई क्रिकेट कोचिंग में 25 क्रिकेटरों को पौधे का वितरण किया। क्रिकेटरों को पौधे लगाने और उसकी रक्षा करने की शपथ भी दिलाई गई।
बाद मेंं फाउंडेशन ने कांके डैम स्थित चिल्ड्रेन पार्क में वृक्षारोपन कर पर्यावरण बचाने की शपथ ली।मौके पर राजीव रंजन, आशुतोष द्विवेदी, माणिक बॉस, राजेश कुमार, राहुल सिंह, पालव मिश्रा, अमित पाठक समेत अन्य मौजूद थे।
बाद मेंं फाउंडेशन ने कांके डैम स्थित चिल्ड्रेन पार्क में वृक्षारोपन कर पर्यावरण बचाने की शपथ ली।मौके पर राजीव रंजन, आशुतोष द्विवेदी, माणिक बॉस, राजेश कुमार, राहुल सिंह, पालव मिश्रा, अमित पाठक समेत अन्य मौजूद थे।
No comments