मारवाड़ी महिला मंच का समर कैंप शुरू
रांची। मारवाड़ी महिला मंच का समर कैंप 5 जून से अपर बाजार स्थित शिवनारायण कन्या पाठशाला में शुरू हुआ। समर कैंप में छात्राओं को चित्रकला, जूडो कराटे, नृत्य, योग, क्राफ्ट, गेम, गायन, सिलाई बुनाई, कुकिंंग आदि सिखाए जाएंगे।
पहले दिन पर्यावरण संबंधी बातें बताई गई। उन्हें बताया गया कि जीवन में सब कुछ पेड़-पौधों से मिलता है। पेड़-पौधे जरूर लगाएं। आयोजन में अखिल भारतीय अग्रवाल सभा के महामंत्री प्रभाकर अग्रवाल का योगदान रहा। इस अवसर पर अध्यक्ष मंजू केडिया, सचिव रीना सुरेका, उपाध्यक्ष अन्नू पोद्दार, बबीता नारसरिया, रीता केडिया, अनामिका पसारी, अलका अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल, मधु रोहतगी, शशि सर्राफ, स्वर्ण जैन, मंजू लोहिया, रूपा अग्रवाल भी मौजूद थीं।
पहले दिन पर्यावरण संबंधी बातें बताई गई। उन्हें बताया गया कि जीवन में सब कुछ पेड़-पौधों से मिलता है। पेड़-पौधे जरूर लगाएं। आयोजन में अखिल भारतीय अग्रवाल सभा के महामंत्री प्रभाकर अग्रवाल का योगदान रहा। इस अवसर पर अध्यक्ष मंजू केडिया, सचिव रीना सुरेका, उपाध्यक्ष अन्नू पोद्दार, बबीता नारसरिया, रीता केडिया, अनामिका पसारी, अलका अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल, मधु रोहतगी, शशि सर्राफ, स्वर्ण जैन, मंजू लोहिया, रूपा अग्रवाल भी मौजूद थीं।
No comments