अखड़ा के निर्माण कार्य का हुआ शिलान्यास
लोहरदगा। भंडरा पंचायत के नवाटोली में शुक्रवार को लेकर अखड़ा निर्माण का शिलान्यास किया। विधायक सुखदेव भगत के विधायक मद से इसे बनाया जाएगा। भंडरा प्रखण्ड अध्यक्ष डोमना उरांंव और पाहन पुजार ने कुदाल चलाकर काम शुरू किया।
इस कार्य से कांंग्रेस कार्यकर्ता गांंव-गांंव का भी दौरा कर रहे हैंं। ग्रामीणों की समस्या से रू-ब-रू हो रहे हैं। विधायक का दौरा भी जल्द होगा। भंडरा प्रखंड में विकास कार्य से कांग्रेस कार्यकर्ता में भी उत्साह है। मनोबल बढ़ा है। ग्रामीण भी साथ हैंं।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान गणेश भगत, अमर साहू, शमीम अंसारी, यूसुफ अहमद, अयूब अन्सारी, आशुतोष कुमार, विगवा मुंडा, रंजन उरांंव, बानेश्वर महली, बनारसी उरांंव, रमेश उरांंव, दशरथ उरांंव, बंदे उरांंव, मनु उरांंव, चरवा उरांंव, हसीना बीबी, शानिचारवा उरांंव, नारू उरांंव, कर्मा उरांंव, संजय उरांंव, छोटेलाल उरांंव, हुदू उरांंव, लखमा उरांंव, शोभइन उराईन, संगीत, बिनीता, मंगरी, सुनीता, बुधनी, भारत उरांंव, विजय उरांंव, बानेश्वर उरांंव, चुरिया उरांंव, गौबा पाहन, प्रभु उरांंव, सुरेश, लटू उरांंव, जुगेश उरांंव, श्याम बिहारी उरांंव आदि मौजूद थे।
इस कार्य से कांंग्रेस कार्यकर्ता गांंव-गांंव का भी दौरा कर रहे हैंं। ग्रामीणों की समस्या से रू-ब-रू हो रहे हैं। विधायक का दौरा भी जल्द होगा। भंडरा प्रखंड में विकास कार्य से कांग्रेस कार्यकर्ता में भी उत्साह है। मनोबल बढ़ा है। ग्रामीण भी साथ हैंं।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान गणेश भगत, अमर साहू, शमीम अंसारी, यूसुफ अहमद, अयूब अन्सारी, आशुतोष कुमार, विगवा मुंडा, रंजन उरांंव, बानेश्वर महली, बनारसी उरांंव, रमेश उरांंव, दशरथ उरांंव, बंदे उरांंव, मनु उरांंव, चरवा उरांंव, हसीना बीबी, शानिचारवा उरांंव, नारू उरांंव, कर्मा उरांंव, संजय उरांंव, छोटेलाल उरांंव, हुदू उरांंव, लखमा उरांंव, शोभइन उराईन, संगीत, बिनीता, मंगरी, सुनीता, बुधनी, भारत उरांंव, विजय उरांंव, बानेश्वर उरांंव, चुरिया उरांंव, गौबा पाहन, प्रभु उरांंव, सुरेश, लटू उरांंव, जुगेश उरांंव, श्याम बिहारी उरांंव आदि मौजूद थे।
No comments