Video Of Day

विरोध में आठ जून को बंद रखेंगे प्रतिष्ठित

रांची। राजधानी के हरमू रोड में बन रहे फ्लाईओवर का व्यापक विरोध हो रहा है। हरमू रोड बचाओ संघर्ष समिति आठ जून को हरमू रोड के सभी प्रतिष्ठान और बाजार सांकेतिक विरोध में बंद रहेंगे। सदस्यों के मुताबिक आठ जून से जमीन मापी की प्रक्रिया शुरू हो रही है। प्रक्रिया चलने तक उसका सामूहिक विरोध किया जाएगा।

समिति के सदस्यों के अनुसार भू अर्जन शाखा के द्वारा बिना किसी प्रक्रिया के आठ जून से अधिग्रहण के लिए मापी की घोषणा की गई है। इससे रैयत काफी आक्रोश में हैंं। आरपार की लड़ाई लड़ने के मूड में हैंं।

समिति के सदस्यों ने सात जून को विरोध प्रदर्शन किया। गाड़ीखाना चौक के पास भाजपा सरकार का पुतला दहन किया।

No comments