कोल इंडिया : मानकीकरण समिति की बैठक स्थगित
रांची। कोलकाता में 3 जून को आहूत मानकीकरण समिति की बैठक स्थगित कर दी गई है। एटक और सीटू के विरोध की वजह से प्रबंधन को यह कदम उठाना पड़ा। इस बैठक में आश्रितों की बहाली और वित्तीय सहायता देने पर बात होनी थी। इसे अंतिम रूप दिया जाना था। बंबई हाईकोर्ट के निर्देश के आलोक में समिति की आकस्मिक बैठक बुलाई गई थी।
No comments