स्वच्छता जागरूकता शिविर लगाया
गिरिडीह। सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान के तहत शनिवार को जमुआ प्रखंड के पोबी पंचायत अन्तर्गत ग्राम शानडीह में स्वच्छता जागरूकता शिविर लगा। जल सहिया गुड़िया ने इसकी अध्यक्षता की। एसबीएम के जमुआ प्रखंड समन्वयक अंजनी कुमारी, मुखिया नकुल कुमार पासवान ने निर्मित शौचालयों का सदुपयोग करने और अधूरे शौचालयों का गुणवत्तायुक्त निर्माण पर बल दिया। कहा कि स्वच्छता के साथ आयामोंं का धरातलीय अनुपालन की सुनिश्चितता से ही स्वच्छ, स्वस्थ समाज, राष्ट्र के नवनिर्माण की परिकल्पना सार्थक होगी।
एसएम नारायण कुमार पंडित ने शौचालयों का सदुपयोग नही करने से होने वाले हानियों की जानकारी दी। इसके उपयोग के लिए ग्रामीणों को उत्प्रेरित किया। पारा लीगल वोलेंटियर सुबोध कुमार साव ने विधिक की जानकारियो से ग्रामीणों को अवगत कराया। स्व्च्छता ग्राही गुड़िया कुमारी, चंचला देवी, भोला प्रसाद साव, बबलू राम, बेबी देवी, पूजा देवी सहित ग्रामीण मौजूद थे।
एसएम नारायण कुमार पंडित ने शौचालयों का सदुपयोग नही करने से होने वाले हानियों की जानकारी दी। इसके उपयोग के लिए ग्रामीणों को उत्प्रेरित किया। पारा लीगल वोलेंटियर सुबोध कुमार साव ने विधिक की जानकारियो से ग्रामीणों को अवगत कराया। स्व्च्छता ग्राही गुड़िया कुमारी, चंचला देवी, भोला प्रसाद साव, बबलू राम, बेबी देवी, पूजा देवी सहित ग्रामीण मौजूद थे।
No comments