स्थायी निदेशक के पदस्थापन से शिक्षक संघ खुश
रांची। अखिल झारखंड प्रथामिक शिक्षक संघ ने स्थाई प्राथमिक शिक्षा निदेशक के पदस्थापन पर खुशी जताई है। संघ के मुख्य प्रवक्ता नसीम अहमद ने कहा कि संगठन पूर्व में ही स्थायी निदेशक के पदस्थापन की मांग कर रहा था। संंघ का मानना था कि स्थायी निदेशक के पदस्थापन से गुणात्मक शिक्षा सहित लम्बित अंतर जिला स्थानान्तरण, प्रमोशन, छात्रों का नि:शुल्क पुस्तक, मध्य विद्यालय में पद सृजन, अनुकम्पा शिक्षकोंं का ग्रेड वन में प्रोन्नति सहित अन्य मामले सुलझेंगे। प्रदेश के तीन हजार प्रधानाध्यपक का पद वर्षो से रिक्त है। इस दिशा में भी काम हो पाएगा।
No comments