Video Of Day

Latest Post

कर्मचारी महासंघ 23 फरवरी को घेरेगा सीएम आवास

जामताड़ा। झारखंड राज्‍य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने जामताड़ा में वर्तमान राजनीतिक परिपक्ष्‍य में संघ-महासंघ की  भूमिकाविषय पर एक दिवसीय कन्‍वेंशन शुक्रवार को किया। तय हुआ कि महासंघ के सदस्‍य 23 फरवरी को 21 सूत्री मांगों को लेकर मुख्‍यमंत्री के आवास का घेराव करेंगे। छह माह पहले इन मांगों को लागू करने के लिए पीत पत्र लिखा गया था। आज तक उसपर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
कार्यक्रम में महामंत्री सुनील कुमार साह ने कहा कि वर्तमान में केंद्र और राज्‍य सरकार कर्मचारी की हितैषी नहीं है। पूर्व में श्रमिकों की दी गई सुविधाओं की कटौती कर रही है।  उसकी अनदेखी कर रही है। स्‍थायी नियुक्ति के बदले अनुबंध, ठेका, संविदा, आउटसोर्सिंग पर नियुक्ति की जा रही है। न्‍यायलय के आदेश को भी दर किनार कर रही है। महासंघ ने अनुबंध, आउटसोर्सिंग, ठेका पर बहाली करने का विरोध करते रहने का संकल्‍प लिया है।
कार्यकारी अध्‍यक्ष ललितेश्‍वर प्रसाद चौधरी ने वर्तमान में एकजुट होकर कर्मचारियों पर हो रहे हमले का विरोध करने की जरुरत बताई। संयोजक कपिल शर्मा ने भी अपने विचार रखें। इसकी अध्‍यक्षता महासंघ के अध्‍यक्ष विजय कुमार ने की। मौके पर गणेश प्रसाद सिंह, विजय कुमार सिंह,  शिव कुमार, गणेश  राम, देवेंद्र कुमार सिंह, दिलीप मुर्मू, जय प्रकाश मंडल, परमेश्‍वर रजक, जयकिशोर मरांडी, राम सिंह, हरि राम, लखेंद्र कुमार, रेखा कुमारी, पमपम कुमारी सहित अन्‍य मौजूद थे। 

No comments