टीवीएस मोटर कंपनी ने किया मैट सीरीज पेश
नई दिल्ली। टीवीएस मोटर कंपनी ने टीवीएस विक्टर प्रीमियम
संस्करण के लिए दो नए कलर्स और अतिरिक्त फीचर्स के साथ एक नया मैट सीरीज पेश किया है। दो नए कलर्स-मैट ब्ल्यू (व्हाइट के साथ) और मैट
सिल्वर (रेड के साथ) के साथ वाइजर पर क्रोम डिटेलिंग और डुअल टोन में मटमैले रंग
के सीट में हैं।
नई मैट सीरीज टीवीएस विक्टर 72 किलोमीटर प्रति लीटर की माईलेज देता है। इसमें उन्नत 3-वाल्व ऑयल कूल्ड इंजन है] जो अधिकतम पावर के साथ कम ईंधन खपत की आपूर्ति करती है।
इलेक्ट्रिक स्टार्ट 4-स्पीड पावरट्रेन को 9.5
PS
की ताकत @ 7500 rpm के साथ 9.4 Nm @6000 rpm टार्क प्रदान करती है।
नए कलर्स के अलावा, प्रीमियम संस्करण का मोटरसाइकिल
डिस्क ब्रेक और ब्लैक कलर के साथ येलो ग्राफिक्स एवं रेड के साथ गोल्ड ग्राफिक्स
वैरिएंट में उपलब्ध हैं। इन नए फीचर्स और कलर्स वाले टीवीएस विक्टर मैट सीरीज की
कीमत 55,890 रुपये
(एक्स-एक्स शोरूम दिल्ली)
है।

No comments