आओ हाथ मिलाए ने की टैलेंट हंट प्रतियोगिता
रांची। आओ हाथ मिलाए सामाजिक संस्था ने टैलेंट हंट सीरीज सीजन 3 की। जोनल लेवल की यह प्रतियोगिता रविवार को नामकुम के सामलौंग स्थित कार्मेल विद्यालय में हुई। इस प्रतियोगिता में 25 स्कूल के बच्चों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में भाषण, ड्राइंग फैंसी ड्रेस ड्रामा रंगोली का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता जून माह से चल रही है। इसमें अब तक 209 स्कूल शामिल हो चुके हैं।
संस्था रिसर्च स्कॉलर द्वारा चल रही है। इसकी शुरुआत नाजिया हसन विभा गुप्ता ने की थी। बच्चों की प्रतियोगिता का विषय- मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना, 'किसानों की स्थिति, जंक फूड, ग्लोबल वार्मिंग था। कार्यक्रम में रमजान कुरैशी, अली अजहर, इरफान राजा, अभिषेक कुमार, स्वेता सिंह, विद्यालय के शिक्षक सृष्टि, गुंजन सहित सादिया फरहीन, सुषमा सिंह, सना जीतन, साबिका जीतन, शादाब आलम, सोनिका सुमन और अभिभावक उपस्थित थे। बच्चों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
ये रहा परिणाम
ग्रुप 1
भाषण : माही महतो, प्रतीक्षा दुबे, तृप्ति कुमारी।
रंगोली : दीक्षा स्वांसी, सुहानी मुंडा, सुप्रिया कुमारी।
ड्राइंग : सृष्टि सोरेन, अमन मिंज, मुस्कान कुमारी, सोनल कूजूर।
ड्रामा :
सचिन कुमार, ईशा गुप्ता, अनिशा गुप्ता, आदित्य रंजन, रिषि कुमार, कृष कुमार।
स्वर्णिम टोप्पो, ममता रुंदा, ममता डुगंडुगं, रोज प्रिया टोप्पो, रानी माले।
अनु तिर्की सृष्टि कुमारी किरण कुमारी लोहरा
फैंसी ड्रेस : मिली कुमारी, निहारिका एक्का, पुष्पा कुमारी, सृष्टि कुमारी
ग्रुप 2 ;
भाषण : मोहम्मद रकीब, अंजलि महतो, बुसरा यास्मीन, सलोनी कुमारी।
ड्राइंग : अंजलि निहारिका, सीनू यादव, सिंपी रानी, फरहीन नाज, आयुष राज।
रंगोली : प्रियांशु भगत, शिप्रा शेखर, ज्योति कुमारी, बीनू यादव।
ड्रामा : समीर राजा, यश कुमार, अनंत प्रेम, ईशिका कुमारी, श्रुति।
फिजा नाज, दीक्षा कुमारी, सृष्टि टोपनो, रोशनी टोप्पो, अनुष्का कुमारी।
फैंसी ड्रेस : नरगिस, अमन राज, मेरिश कच्छप।
संस्था रिसर्च स्कॉलर द्वारा चल रही है। इसकी शुरुआत नाजिया हसन विभा गुप्ता ने की थी। बच्चों की प्रतियोगिता का विषय- मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना, 'किसानों की स्थिति, जंक फूड, ग्लोबल वार्मिंग था। कार्यक्रम में रमजान कुरैशी, अली अजहर, इरफान राजा, अभिषेक कुमार, स्वेता सिंह, विद्यालय के शिक्षक सृष्टि, गुंजन सहित सादिया फरहीन, सुषमा सिंह, सना जीतन, साबिका जीतन, शादाब आलम, सोनिका सुमन और अभिभावक उपस्थित थे। बच्चों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
ये रहा परिणाम
ग्रुप 1
भाषण : माही महतो, प्रतीक्षा दुबे, तृप्ति कुमारी।
रंगोली : दीक्षा स्वांसी, सुहानी मुंडा, सुप्रिया कुमारी।
ड्राइंग : सृष्टि सोरेन, अमन मिंज, मुस्कान कुमारी, सोनल कूजूर।
ड्रामा :
सचिन कुमार, ईशा गुप्ता, अनिशा गुप्ता, आदित्य रंजन, रिषि कुमार, कृष कुमार।
स्वर्णिम टोप्पो, ममता रुंदा, ममता डुगंडुगं, रोज प्रिया टोप्पो, रानी माले।
अनु तिर्की सृष्टि कुमारी किरण कुमारी लोहरा
फैंसी ड्रेस : मिली कुमारी, निहारिका एक्का, पुष्पा कुमारी, सृष्टि कुमारी
ग्रुप 2 ;
भाषण : मोहम्मद रकीब, अंजलि महतो, बुसरा यास्मीन, सलोनी कुमारी।
ड्राइंग : अंजलि निहारिका, सीनू यादव, सिंपी रानी, फरहीन नाज, आयुष राज।
रंगोली : प्रियांशु भगत, शिप्रा शेखर, ज्योति कुमारी, बीनू यादव।
ड्रामा : समीर राजा, यश कुमार, अनंत प्रेम, ईशिका कुमारी, श्रुति।
फिजा नाज, दीक्षा कुमारी, सृष्टि टोपनो, रोशनी टोप्पो, अनुष्का कुमारी।
फैंसी ड्रेस : नरगिस, अमन राज, मेरिश कच्छप।
No comments