Video Of Day

Latest Post

स्‍थापना दिवस पर मंच मस्‍ती के अवसर संग देगा संदेश

रांची। मारवाड़ी युवा मंच महिला समर्पण शाखा स्‍थापना दिवस पर सात दिवसीय कार्यक्रम कर रहा है। इसमें मस्‍ती, सामाजिक सरोकार से लेकर संदेश तक है। संगठन की अध्‍यक्ष नेहा पटवारी, सचिव अनु पोद्दार और कोषाध्‍यक्ष पिंकी अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर ली गई है। सभी का अपना महत्‍व है। हालांकि 20 जनवरी को विशेष काय्रक्रम है। उस दिन नारी स्वास्थ्य के महत्व पर एक दौड़ का आयोजन किया गया है। दौड़ मोरहाबादी मैदान में सुबह आठ बजे होगा। कार्यक्रम की संयोजक श्‍वेता भाला बनाई गई है।

पतंगबाजी से शुरुआत
सचिव अनु के मुताबिक स्‍थापना दिवस की शुरुआत पतंगबाजी से होगी। कल यानी 14 जनवरी को एक बजे से इसका आयोजन किया गया है। इसकी संयोजक विनिता सिंघानियां को बनाया गया है। 15 जनवरी को तुलादान कार्यक्रम है। इसका आयोजन कांके स्थित सुकरहुट्टू गौशाला में सुबह 8 बजे से 12 बजे तक होगा। कार्यक्रम संयोजक सुमन मंगल और ममता गोयल को बनाया गया है।

लड़कियों पर फोकस
सचिव के मुताबिक 16 जनवरी को अनाथालय माहेर आश्रम में भोजन कराने की व्‍यवस्‍था की गई है। यह शाम सात बजे से होगा। कार्यक्रम संयोजक सुजाता डोकानिया हैं। लड़कियों के लिए स्‍वच्‍छता के मायने कार्यक्रम 17 जनवरी को है। इस दिन नामकुम के लालखटंगा गांव की लड़कियों के बीच सैनेटरी पैड और अंडरगारमेंट्स का वितरण किया जाएगा। कार्यक्रम की संयोजक सुजाता डोकानिया और अनिता अग्रवाल को बनाया गया है।

पर्यावरण का ख्‍याल
नो पॉलिथीन के तहत 18 जनवरी को पेपर बैग का वितरण किया जाएगा। रातू रोड स्थित खादगढ़ा सब्‍जी बाजार में यह शाम चार बजे से होगा। स्‍वास्‍थ्‍य जांच शिविर के तहत मेडिकल कैंप 19 जनवरी को लगाया जाएगा। डी क्‍लब की ओर से 21 जनवरी को सुबह 6.30 बजे से जांच शिविर लगाया जाएगा। इस कार्यक्रम की संयोजक शीतल मुरारका और नमिता मुरारका है।

No comments