Video Of Day

Latest Post

आर्थिक, समाजिक उत्थान के लिए सामाज को होना होगा जागरूक : कोड़ा

चाईबासा। आदिवासी, हो समाज युवा महासभा केंद्रीय समिति द्वारा वनपाल प्रशिक्षण केंद्र के सामने मैदान में आयोजित आदिवासी हो समाज उपरूम जुमूर समाहरो 2018 का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, जिप अघ्यक्ष लालमुनी पुर्ति, उपघ्यक्ष चांदमनी पुर्ति, कांग्रेस जिला अघ्यक्ष सनी सिंकू, मुख्यालय पुलिस उपाध्यक्ष प्रकाश सोय, नप के पूर्व अघ्यक्ष गीता बालमुचू, बीडीआ शंकरा आचर्या सामड, सीओ नियति निवदिता सामड, महासभा के पूर्व अध्यक्ष मधुसुदन मारला और मुकेश बिरूवा सहित तीनों जिले के साथ अन्य जिले एवं राज्य के आदिवासी समुदाय के लोग उपस्थित थे।


इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने कहा कि समाज के दुवारा आयोजित इस प्रकार के कार्यक्रम से लोगो के बीच एक अच्छा मेंसेज जाएगा । उन्होने कहा कि अंधविश्वास को खत्म करना होगा। अंधविश्वास के कारण महिलाओ की डायन के नाम पर हत्या कर दी जाती है। इस समय हर समाज के साथ अपने समाज के लोगो को शिक्षा पर अधिक ध्यान देना होगा। हम कृषि पर र्निभर हैं। हमें भी उच्च शिक्षा हांसिल कर नौकरी में अधिक आना चहिए। अपने आर्थिक, समाजिक उत्थान के लिए सामाज में जागरूकता लाने की जरूरत है। अपने सांस्कृत को बचाए रखना है। आज बच्चे कला और खेलकुद के क्षेत्र में अपना और अपने समाज का भी नाम को रौशन कर रहे हैं। उन्होने कहा कि समाज का एैसा काम हो जिस से नेशनल और इंटरनेशल स्तर पर हम आदिबासियो का नाम हो।

 इस दौरान सभी जगहों से आए लोग एवं अतिथियों ने अपना परिचय दिया एवं समाज के विकास के लिए सुझाव भी दिया। इस मौके पर बच्चे-बच्चियो, युवा और युवतियो दुवारा विभिन प्रकार के नृत्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में युवा महासंभा1 के अध्यक्ष भुषण पाठ पिंगुवा, महासचिव इपिल सामड समेंत सभी पदाधिकारी और सदस्य भारी संख्या में महिला और पुरूष उपस्थित थे। कार्यक्रम की सफलता पर युवा महासभा के अध्यक्ष भुषण पाठ पिंगुवा ने समाज के लोगों को धन्यवाद दिया। श्री पिंगुवा ने कहा कि समाज के कार्यक्रम में जिस तरह से लोग भाग लेते हैं समाज के उत्थान में भी आगे आए। उन्होने लोगों से अग्रह किया कि समाज के लोगों को एकजुट होना होगा। समाज एक साथ उचाई की ओर जाएगी।

No comments