विस्थापितों के पुनर्वास और रोजगार के लिए सिंदरी में जुलूस, सभा
- बीसीसीएल की पुनर्वास नीति से सीख ले सेल प्रबंधन: अशोक सिंह
- झारखंड बचाओ संग्राम समिति ने रैयत और गैर रैयतों की उठाई आवाज
- सेल प्रबंधन को दी चेतावनी
सेल प्रबंधन गैर रैयतों को पुनर्वासित करने के लिए खाद कारखाना प्रबंधन से भूमि लेकर मकान तैयार करा दे। जहां उद्योग खुलता है वहां रोजगार पाने का पहला हक स्थानीय लोगों का है। कहा कि टासरा में ठेकेदार लेमको और त्रिवेणी बाहर से मजदूर लाकर काम करा रहे हैं, इसका विरोध होगा। डोमगढ़ के लोग एक होकर अपने हक ओर अधिकारी के लिए संघर्ष करें। उनकी हर लड़ाई में तन, मन धन से सहयोग करेंगे। समिति के अध्यक्ष कौशल सिंह ने कहा कि उर्वरक मंत्रालय ने सेल प्रबंधन को सिंदरी के डोमगढ़ क्षेत्र में 400 एकड़ भूमि हस्तांतरित किया है। वह भूमि गैर रैयतों का बसेरा है।
सेल प्रबंधन केवल रैयतों के पुनर्वास और रोजगार की व्यवस्था कर रहा है। गैर रैयतों को भी करना होगा। टासरा प्रोजेक्ट का विस्तार शांति से हो इसकी जिम्मेवारी सेल प्रबंधन की है। अगर विवाद हुआ तो प्रोजेक्ट के लिए शुभ नहीं होगा। सभा को विदेशी सिंह, सत्येन्द्र सिंह, राजू पांडेय, पैगंबर अली, शशि सिंह, राहुल सिंह, राजन सिंह ने संबोधित किया। सभा से पूर्व युवकों ने विशाल जुलूस निकाला।

No comments