सचिव के तबादले पर एसीएस ने मनाई खुशी
रांची। कार्मिक सचिव
पद से निधि खरे का तबादला होने पर आदिवासी छात्र संघ विश्वविद्यालय समिति के सदस्यों
ने खुशी मनाई। बुधवार को रांची के मोरहाबादी के सरहुल चौक पर मिठाई बांटी। पटाखा फोड़ा
और एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाया। सदस्यों ने कहा कि
कार्मिक सचिव रहते हुए निधि ने विभिन्न नियुक्तियों में खुले आम प्रावधानों का उल्लंघन
किया। इसका विरोध समिति के सदस्यों ने सड़क पर उतरकर किया था। सदस्यों ने ऐसे अधिकारियों
को किसी भी जिम्मेदार पद पर नहीं रखने की मांग भी की। मौके पर संजय महली, अजय टोप्पो, सुरेंद्र पासवान, निरंजना हेरेंज, माइकल उरांव, राम उरांव, अरविंद खडि़या, प्रमोद उरांव सहित अन्य मौजूद थे।
No comments