स्कूल ने पिचकारी और गुलाल दिया
रांची। राजधानी रांची
के मोंटेसरी लर्निंग स्कूल में बच्चों पर रंगों की मस्ती में छा गई। बुधवार को स्कूल
की ओर से उन्हें पिचकारी और गुलाल दिया गया। बच्चों ने टीका लगा कर शिक्षिकाओं का
आशीर्वाद लिया। शिक्षकों ने कहा कि समाज के बिगड़ते माहौल में होली जैसे
त्योहारों में बच्चों को बाहर निकालने नहीं दिया जाता है। ऐसे में स्कूल में उन्हें बेहतर विकल्प दिया गया
है। यहां सौहार्दपूर्ण माहौल में बच्चों ने होली खेली।
No comments