हत्या के खिलाफ मोमबत्ती जुलूस निकाला
रांची। राजधानी से सटे सुकूरहुटू की बेटी सोनी देवी
की 28 फरवरी को निर्मम हत्या कर दी गई। इसके खिलाफ बुधवार की शाम मोमबत्ती जुलुस निकाला
गया। इसमें सुकूरहुटू गांव के महिला और पुरुषों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। जुलुस
सुकूरहुटू चौक से कांके न्यू मार्केट होते हुए रिनपास जाकर पुनः शिव मंदीर प्रांगण
में पहुंकर सभा में बदल गया। वहां लोगों ने दो मिनट का मौन रखा। सभा में निर्णय
लिया गया कि दोषियों को 3 दिनो के भीतर अगर ओरमांझी पुलिस के गिरफ्तार नही करने पर
सुकूरहुटू के ग्रामीण राजभवन के पास धरना देंगे। जुलूस में पीड़िता के भाई छोटेलाल
महतो, बाल कुमार महतो, पनालाल महतो, दिलेश्वर महतो, अजय महतो, ललीता देवी, बिनीता देवी, सुषमा देवी भी शामिल थे।
No comments