Video Of Day

सीसीएल में प्रबंधन प्रशिक्षु का इंडक्‍शन कार्यक्रम संपन्‍न

रांची। कोल इंडिया की सहायक कंपनी सीसीएल में प्रबंधन प्रशिक्षु का इंडक्‍शन कार्यक्रम 28 फरवरी को संपन्‍न हो गया। रांची स्थित कंपनी मुख्‍यालय के मानव संसाधन विभाग में यह चल रहा था। सत्र में उत्‍खनन, ई एंड एम और सिविल कैडर के नये भर्ती 17 प्रबंधन प्रशिक्षुओं को खनन,  कोल इंडिया के  नियमों,  गुणवत्ता, सिविल, उत्खनन, ई एंड एम और सिविल मामलों की जानकारी दी गई। सभी प्रबंधन प्रशिक्षु को प्रमाण पत्र भी दिया गया। सत्र में महाप्रबंधक (खनन)  एसके राठौड़, महाप्रबंधक (उत्‍खनन) एससी विश्वकर्मा, महाप्रबंधक (सुरक्षा) एसवी मराठे, मुख्‍य प्रबंधक (उत्‍खनन) अभिजीत मजूमदार और उप-प्रबंधक (वित्‍त) अभिजित गौतम ने जानकारी दी। 

No comments