Video Of Day

सिमडेगा हॉकी की विजेता रही केरसई ए और नगर परिषद टीम

सिमडेगा। एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में आयोजित सीसीएल जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता सब जूनियर बालक बालिका का बुधवार को फाईनल मैच खेला गया। सेंट्रल कोल्डफिल्डस लिमिटेड और हॉकी सिमडेगा के तत्‍वाधान में 24 से 28 फरवरी तक प्रतियोगिता हुई। मुख्‍य अतिथि विधायक श्रीमती विमला प्रधान, विशिष्ट अतिथि उपायुक्त जटाशंकर चौधरी,  सीसीएल के खेल प्रबंधक आदिल हुसैन, अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी सह हॉकी सिमडेगा की अध्यक्ष असुंता लकड़ा, बीस सूत्री उपाध्यक्ष दुर्गविजय सिंह देव, सासंद प्रतिनिधि सुशील श्रीवास्तव, दीपक पूरी, सोहन बड़ाईक, ओपी अग्रवाल, राम कैलाश राम, फादर बिपिन सोरेंग, अनुप प्रसाद आदि विजेता और उप विजेता टीमो को ट्रॉफी दिया। इन टीमों के सभी खिलाड़ियों को व्यक्तिगत पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
ये रहे विजेता
बालिका वर्ग में केरसई ए ने ठेठईटांगर बी टीम को 6-0 से हराया। बालिका वर्ग के फाइनल में केरसई टीम की सुशीला कुजूर को मैन ऑफ द मैच और इसी टीम की जमुना कुमारी को प्लयेर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब दिया गया।
बालक वर्ग में नगर परिषद की टीम ने कुरडेग को 7-2 से पराजित किया। नगर परिषद के अनमोल टेटे को मैन ऑफ द मैच और इसी टीम के विनीत टोप्पो प्लयेर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया।
इन्‍हें भी किया गया सम्‍मानित
सुशील श्रीवास्तव, दुर्गविजय सिंह देव, असुंता लकड़ा, मसिह दास बा, सलीमा टेटे, संगीता कुमारी और इंडिया कैम्प में शामिल दीपिका सोरेंग को मोमेन्टो देकर समानित किया गया। श्री आदिल ने हॉकी सिमडेगा के महासचिव मनोज कोनबेगी को भी मोमेन्टो देकर सम्मानित किया।
आयोजन को सफल बनाने में मनोज कोनबेगी, कमलेश्‍वर मांझी, दिनेश रावत, प्रतिमा बरवा, अवतार बाड़ा, सुभिला मिंज, तारिणी कुमारी, सिसिलिया तिर्की भी मौजूद थे। स्वागत कमलेश्‍वर मांझी और मंच संचालन मनोज कोनबेगी एवं कमलेश मांझी ने किया। प्रतियोगिता में 16 टीमों ने भाग लिया। कुल 30 मैच खेले गए और कुल 127 गोल हुए। 30 खिलाड़ियों को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

No comments