सीसीएल में सेवानिवृत कर्मियों को दी विदाई
रांची। फरवरी में रिटायर हुए सीसीएल के कर्मियों को
28 फरवरी को विदाई दी गई। मुख्यालय के विभिन्न विभागों में कार्यरत कर्मियों में
पीएसएल दास महाप्रबंधक (ईएण्डटी), राजेश्वर
कुमार कांशी वरीय प्रबंधक (ईएण्डटी), रत्ना
देवी, मुख्य प्यून/दफ्तरी सामान्य प्रशासन विभाग, विश्वनाथ
बाउरी रिगमैन-1 भू-गर्भ विभाग, गांधीनगर केंद्रीय अस्पताल से मो इक्बाल अहमद वरीय पीए और
रसिदा बानो मैट्रन-ए1 रिटायर हुए। उन्हें रांची में निदेशक (योजना/परियोजना) के सभाकक्ष
में सम्मान समारोह कर विदाई दी गई।
कंपनी के निदेशक (कार्मिक) आरएस
महापात्र और निदेशक (योजना/परियोजना) एके मिश्र की उपस्थित में सेवानिवृत कर्मियों
का अभिनंदन ओर स्वागत किया। सभी का शॉल, श्रीफल, स्मृति चिन्ह, सम्मान पत्र, सेवाकाल प्रमाण-पत्र, ग्रेच्युटी चेक और मेडिकल
कार्ड दिया गया। सीएमपीएफ का भुगतान आरटीजीएस से किया जाएगा। पूरी कंपनी में फरवरी
माह में 141 कर्मी रिटायर हुए। निदेशकों ने सभी के उज्ज्वल और सुखमय भविष्य की कामना
की। कार्यक्रम का संचालन महाप्रबंधक (कल्याण) रश्मि दयाल और धन्यवाद महाप्रबंधक (कार्मिक)
मंजुला शर्मा ने किया। समारोह में से महाप्रबंधक
(कार्मिक) विनिता शरण, विभागाध्यक्ष (अधिकारी स्थापना)
एके सिंह भी मौजूद थे।
No comments