Video Of Day

Latest Post

नहीं दे पाया चमका, पुलिस ने दबोचा


रांची। उसने पूरजोर कोशिश की थी पुलिस को चमका देने की। इसके लिए कई दांव चले थे। उसमें कुछ कामयाब भी हो गए। हालांकि अवैध सामान ले जाने में अधिक कामयाब नहीं हो पाये। आखिरकार पुलिस ने उसे जब्‍त कर लिया। यह वाक्‍या सात मार्च को राजधानी रांची से सटे टाटीसिलवे क्षेत्र की है। अवैध मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ एसएसपी कुलदीप द्विवेदी के द्वारा टाटीसिलवे थाना क्षेत्र में छापेमारी कराई गई। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर दिन में छापेमारी कराई गई। 

तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार होने में सफल रहें।हालांकि परंतु तस्करी में प्रयोग लाए गए काला रंग का सैंट्रो जिंग (JHO1R 3070) कार से 40 लीटर अवैध विदेशी शराब और 3 किलो 700  ग्राम गांजा बरामद हुआ।

तस्कर बख्तियारपुर निवासी पप्पू के द्वारा भाड़े में लिए गए कमरे से 1 किलो 400  ग्राम गांजा और इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद किया गया। सूचना मिल रही थी विगत माह से काले रंग की सेंट्रो कार से पूरे शहर में गांजा और अवैध शराब की सप्लाई छोटे दुकानदारों को की जाती है। बिहार में अवैध शराब की सप्लाई भी तस्कर द्वारा कराई जा रही है। इसके बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की।

No comments