रांची। रांची नगर निगम की वार्ड
5 की पार्षद हुस्ना आरा ने बुधवार को पीसीसी पथ का शिलान्यास किया। यह सड़क लेम
बड़गाई में एतवा फौजी के घर से जगरनाथ मैदान तक जाती है। इस अवसर पर मो शाकिर
अंसारी, उषा कच्छप, शेहरा
खातून, जैना कच्छप सहित गांव के लोग मौजूद थे।
No comments