Video Of Day

Latest Post

देउड़ी मंदिर में श्रद्धालुओं को मिलेगा शीतल जल

रांची। झारखंड के सुप्रसिद्ध तमाड़ स्थित सोलह भुजी मां देऊड़ी के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को शीतल जल मिलेगा। मारवाड़ी युवा मंच र्समपणशाखा रांची ने मंदिर परिसर में शीतल अमृत-घारा’  का निर्माण कराया है। सोमवार को इसका उदघाटन मुख्य अतिथि पूर्व राष्द्रीय अध्यक्ष बलराम सुलतानिया, प्रांतीय अध्यक्ष राकेश मोदी, समाज सेवी सत्य नारायण अग्रवाल ने किया। मौके पर प्रदेश संयोजक (सूचना एवं जनसंपर्क) प्रकाश शर्मा, जमेशदपुर शाखा अध्यक्ष लिप्पु शर्मा और उनकी टीम, गिरिडिह शाखा के सचिव घीरज कुमार जैन सहित अध्यक्ष नेहा पटवारी,  सचिव अन्नु पोद्दार, कोषाध्‍यक्ष पिंकी अग्रवाल,  अमृत-धारा प्रभारी हेमा केजरीवाल, सुमिता लाठ, विनिता बिहानी, ममता बोडा, सुमन जालान, कंचन सोमनी, निर्मला बगडि़या, ममता गोयल, मीनू अग्रवाल सहित अन्‍य मौजूद थे।

No comments